बरसों पहले
हम मिले पहली बार
जाने क्या सूझा तुम्हें
कि शाम के धुँधलाते चेहरे में
क्या दिखा तुम्हें कि
तुमने चुपके से मेरा हाथ पकड़ा
बहुत मासूमियत से
और छत के एक कौने में हम बैठ गए
चुपचाप, बिना कुछ सुनने समझने की
कोशिश किए।
और जब उसने आ कर पूछा तुमसे
तो तुमने मासूमियत से जवाब दिया
"ओह! मुझे लगा ये वो है।"
अभी तक याद है मुझे वो लंबा समय
जो कुछ ही पलों में सिमट कर
बहुत कुछ कह गया
और फिर वो जाने कहाँ बह गया।
तुझे याद है क्या वो अब तक?
है तो मुझे बुलाना
अपनी खिड़की के पल्लू से
अटकती फूलों की डाल हिलाना।
Photo credit: CapCat Ragu on Visualhunt.comxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
फिर एक और याद
उभर आयी
उसी बचपन की
वोही मैं
एक कमरे के बाहर
खिड़की की सलाखों को
मासूम हाथों से पकड़े
अपना अपना मुहँ उन सलाखों में दबाये
बिल्कुल चुपचाप, अचरज भरी निगाहों से
कमरे में रखे शीशे के बक्से में
रखी अलग अलग रंगों की
छोटी छोटी मछलियों को, निहारते।
कितना समय हम वहीं खड़े रहे
जड़ से, मंत्रमुग्ध, मुझे नहीँ याद
कब मेरी आंखें मछलियों से हट कर
तेरे चेहरे पर आ टिकी
सामने से भी खूबसूरत महीन
रंग बिरंगी मछलियाँ
मैंने देखी तेरे चेहरे पर, तेरी आंखों में
लहराती।
क्या तुझे याद है?
ये हमारी दूसरी और
आखिरी मुलाक़ात।
याद है तो ज़रा अपनी खिड़की
के पल्लू में अटकी हुई फूलों की
टहनियों को हल्के से हिलाना
और ज़मीन पर गिरे हुए फूलों को
समेट कर के एक कोने में
दीवार के साथ लगा कर
रख देना।
उनके सूखने का,
तेरे मिलने का,
और अपने गुम होने का,
हम तीनों मिल कर
इंतजार करेंगे।
Beautiful composition! Poignant.
ReplyDelete