Monday, July 13, 2020

अगर ऐसा नहीं होता

कि
तुम्हारे एहसासों की कटोरी
तुम्हारे हाथों से गिलौरी
तुम्हारी मसाले वाली पकौड़ी
तुम्हारी मुस्कान मेरी कमज़ोरी
तुम्हारी मुझे न चाहने की सीनाज़ोरी
तुम्हारी कशमकश और मेरी ज़ोराज़ोरी
न होते मेरे खज़ाने में
तो मैं दुनिया का सबसे अमीर कैसे बन पाता?
badge buzzoole code