कुछ तो हर्फों ने बगावत की होती
कुछ तूने भी इजाज़त दी होती
यूँ ही अशआर न बने होते
बुतों के अब्र भी न खड़े होते
सब्र कुछ इस हद तक बढ़ा होता
सन्न सी हो गयी आँखें होती
परस्तिश की इक आदत होती
पेशानी पर ख्वाब की तस्वीरें होती
तेरे होने न होने से फ़र्क़ तो होता
सन्नाटा होता तो भी बेफिक्र होता
हवाओं में तेरी खुशबू तो होती
दरख्तों को हर शाम बेकरारी होती
मैं युहीं तो नहीं तेरे दरवाज़े पर
आज भी हरेक पल दस्तक देता हूँ
बरसों बाद भी खुले तो सामने तू ही हो
कुछ अशआर अनकहे
कुछ इबादतें अनचुकी
कुछ तूने भी इजाज़त दी होती
यूँ ही अशआर न बने होते
बुतों के अब्र भी न खड़े होते
सब्र कुछ इस हद तक बढ़ा होता
सन्न सी हो गयी आँखें होती
परस्तिश की इक आदत होती
पेशानी पर ख्वाब की तस्वीरें होती
तेरे होने न होने से फ़र्क़ तो होता
सन्नाटा होता तो भी बेफिक्र होता
हवाओं में तेरी खुशबू तो होती
दरख्तों को हर शाम बेकरारी होती
मैं युहीं तो नहीं तेरे दरवाज़े पर
आज भी हरेक पल दस्तक देता हूँ
बरसों बाद भी खुले तो सामने तू ही हो
कुछ अशआर अनकहे
कुछ इबादतें अनचुकी
No comments :
Post a Comment
Thanks for visiting and commenting.