Wednesday, April 14, 2021

कल करेंगे बात - गज़ल #BlogchatterA2Z #ghazal #ग़ज़ल

कल करेंगे बात आज रहने दे,
आज तेरे हुस्न के आशिक़ हैं बहुत।

जिसको देखें तेरी तारीफ़ बांधे बैठा है, 
तमाम महफ़िल में तेरे चर्चे हैं बहुत,

हरएक नूर फीका है तेरे नूर के आगे,
तेरे नूर के आगे सब बेनूर हैं बहुत।

ये अच्छी बात तेरे हिस्से में हैं 'आज', 
जितने भी हों, 'कल' भी आने हैं बहुत।

इस आज के होते कल को भूल ना जाना, 
उस कल के तोहफे भी मिलने हैं बहुत।


कल करेंगे बात - गज़ल #BlogchatterA2Z #ghazal #ग़ज़ल
Photo credit: amdolu on VisualHunt

कल भी महफिलें तो होंगी मगर कोई और,
उन महफिलों में आशिक़ भी होने हैं बहुत।

तब मगर तेरा हुस्न पड़ा होगा कहीं फीका सा,
तेरे ही ना होंगे यूँ तो होने ज़रूर हैं चर्चे बहुत।

जैसे तू आज है कल कोई और होगा नूर का टुकड़ा,
कल तुझे ही सताने ये आज के खयाल आयेंगे बहुत।

तारीफें कल भी होंगी, मगर किसी और की,
तू है? कहाँ है? ये सोचने वाले ना होने हैं बहुत।

ये आज के तोहफ़े तो सहेज कर रख जितने भी,
कल जो मिलने हैं वो होने सिर्फ़ दर्द हैं बहुत।

कल मैं आऊंगा तेरे पास एक दोस्त का कंधा बन के,
तू करना दर्द का साँझा, मेरे कंधे मज़बूत हैं बहुत।

This post is powered by Blogchatter

I’m participating in #BlogchatterA2Z - 2021

2 comments :

Thanks for visiting and commenting.

badge buzzoole code