Monday, July 13, 2020

तनहाई के गीत लिखेंगे

कुछ सालों छोड़े रस्ते,
कुछ पुराने ठिकाने, और
कुछ गुज़रे बीते लम्हे

अक्सर पूछते हैं मुझसे - कहां है तू?

उलाहते हैं - भुला नहीं पाया अब तक?

कटोचते हैं - वापिस तो नहीं चाहिएं?
badge buzzoole code