Monday, July 13, 2020

कभी कभी तो

ऐसा भी होता होता होगा
तेरे ज़हन में मेरा ख्याल आ जाता होगा, चुपके से
मेरा चेहरा तेरे ख्यालों में उभरने से कई लम्हे पहले
और तुझे एहसास भी नहीं होता होगा

पहले तो अक्सर होता था
अभी भी क्या होता होगा?
badge buzzoole code